image: Utility vehicle fell into a ditch in Uttarkashi

गढ़वाल में दुखद हादसा: खाई में गिरा यूटिलिटी वाहन, 1 युवक की मौत..4 की हालत गंभीर

उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बनचोरा मोटर मार्ग पर गुरुवार देर रात एक यूटिलिटी वाहन खाई में पलट गया
Jan 7 2022 7:36PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में आए दिन किसी बड़े हादसे की खबर सामने आ जाती है. खासतौर पर सर्दियों में जब पाला सड़क पर पड़ता है, उस दौरान हादसों की संख्या में इजाफा हो जाता है. इस बीच एक दुखद खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आई है. उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के बनचोरा मोटर मार्ग पर गुरुवार देर रात एक यूटिलिटी वाहन खाई में पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य चार गंभीर रूप से घायल हो गए. आपको बता दें की हादसे के वक्त वाहन में पांच लोग मौजूद थे. दुर्घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी.सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले जाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. चलिए आपको संक्षिप्त से मामले की जानकारी देते हैं.

दरअसल, गुरुवार की रात को चिन्यालीसौड़ क्षेत्र अंतर्गत बनचौरा हट नाली के पास एक यूटीलिटी वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा. हादसे के वक्त वाहन में पांच लोग मौजूद थे. हादसे के बाद वहां पर लोगों के बीच में हड़कंप मच गया और उन्होंने तुरंत ही पुलिस में हादसे की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस दुर्घटना स्थल पर मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की मदद से सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला जिसमे से यतेन्द्र सिंह (40 वर्ष) पुत्र बलदेव सिंह राणा, ग्राम बणगांव, चिन्यालीसौड़ की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अनिल रावत (38 वर्ष) पुत्र नैन सिंह रावत, मगराज रावत (32 वर्ष) पुत्र बचन सिंह रावत, धनवीर सिंह राणा (35 वर्ष) पुत्र सूरत सिंह राणा, महावीर सिंह राणा (30 वर्ष) पुत्र जगर सिंह राणा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए सीएचसी चिन्यालीसौड़ लाया गया, साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home