ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 1560 लोग कोरोना पॉजिटिव..अकेले देहरादून में 537 संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं। आज उत्तराखंड में 1560 लोग पॉजिटिव मिले हैं।
Jan 8 2022 6:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड के मुताबिक अब तक उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 349472 पहुंच गया है। इनमें से 332173 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 3254 केस एक्टिव हैं। आज उत्तराखंड में कोरोना के 1560 मामले सामने आये। हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक आज देहरादून में 537, हरिद्वार में 303, पौड़ी में 24, उतरकाशी में 20, टिहरी में 28, बागेश्वर में 13, नैनीताल में 404, अल्मोड़ा में 52, पिथौरागढ़ में 82, उधमसिंह नगर में 37, रुद्रप्रयाग में 06, चंपावत में 46, चमोली में 08 लोग पॉजिटिव मिले हैं।