देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज, FRI में कोरोना ब्लास्ट..कई लोग मिले पॉजिटिव
चिंता की बात यह है कि अस्पताल की लैब में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों की कोविड जांच का काम ठप हो सकता है।
Jan 9 2022 5:49PM, Writer:कोमल नेगी
कोरोना संक्रमण तेजी से लोगों को चपेट में ले रहा है। खासकर राजधानी देहरादून में हालात बिगड़ रहे हैं। यहां आम लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्यकर्मी भी बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं।
Corona Cases Rising in Dehradun:
शनिवार को दून मेडिकल कॉलेज में कोरोना बम फूटा। यहां 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। एफआरआई में भी एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। वन अनुसंधान संस्थान डीम्ड विश्वविद्यालय में बीते दिन आठ छात्रों समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एफआरआई परिसर में फिर कोरोना की आहट से विशेष एहतियात बरती जा रही है। यहां के स्टाफ में भी कोरोना के लक्षण पाए मिले हैं। जिसके बाद कई कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया है।
लोगों के बड़ी तादाद में कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंताएं बढ़ गई हैं। बात करें प्रदेश में मौजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की तो इसमें देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज का अहम योगदान है।
कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी प्रदेश में एम्स के बाद सबसे बड़ी संख्या में दून हॉस्पिटल में ही मरीजों का इलाज किया गया था, लेकिन अब जबकि प्रदेश में कोविड के केस तेजी से बढ़ रहे हैं, तो दून मेडिकल कॉलेज भी इस के खतरे से अछूता नहीं रह गया है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लैब में करीब 10 कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। चिंता की बात यह है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल की लैब में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों की कोविड जांच पर भी इसका असर पड़ सकता है। जांच का काम ठप हो सकता है।
उधर, नर्सिंग कॉलेज से भी बुरी खबर आई है। यहां भी 7 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों और अस्पतालों में कोरोना के मरीज सामूहिक रूप से मिलने लगे हैं, जो कि चिंता की बात है। उत्तराखंड में बीते 24 घंटों में 1560 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। देहरादून जिले में 537 संक्रमित मिले हैं।