‘उत्तराखंड सचिवालय में पैसे का खुल्ला खेल, BJP ने रौंद डाली आचार संहिता’- हरीश रावत
उत्तराखंड विधानसभा से पहले हरीश रावत का आरोप है कि सरकार ने आखिरी समय में बड़े पैमाने पर राजनीतिक नियुक्तियां की हैं।
Jan 11 2022 2:09PM, Writer:कोमल नेगी
पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य की बीजेपी सरकार पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। रावत का आरोप है कि सरकार ने आखिरी समय में बड़े पैमाने पर राजनीतिक नियुक्तियां की हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि ऐसी सभी फाइलों को सीज किया जाए और नियुक्तियों को रद्द किया जाए। देहरादून में हुई प्रेस कांफ्रेंस में हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी के राज में सचिवालय में धन का खुला खेल हुआ। ट्रांसफर-पोस्टिंग में करोड़ों के वारे न्यारे किए गए। चुनाव आयोग के आदेशों का शर्मनाक तरीके से उल्लघंन किया गया। सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन हुआ। जिसमें हरीश रावत ने कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होने के बाद आबकारी विभाग में एक आदेश निकाला गया, जिसके जरिये करोड़ों रुपये का खेल हुआ।
इसके लिए आबकारी कमिश्नर तक को बदल दिया गया। शिक्षा विभाग में छुट्टी वाले दिन दफ्तर खुलवाकर छह सौ से अधिक आदेश निकले गए। आबकारी के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और सहकारिता में चहेतों को बैक डोर से पोस्टिंग दी गई। राशन किटों पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाकर इन्हें वितरित किया जा रहा है। समस्त पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रकाशन किया गया है। जो कि आदर्श चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। हरीश रावत ने कहा कि सरकार ने संवैधानिक पदों पर जो राजनीतिक नियुक्तियां की हैं, कांग्रेस के सत्ता में लौटने पर उन सबको रद्द किया जाएगा। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को ऐसे विभागों की लिस्ट भेजकर शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने चुनाव आयोग से नियुक्ति का आदेश जारी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की।