देहरादून में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले ध्यान दें, लागू हुए नए नियम..पढ़िए गाइडलाइन
अब आपको Dehradun RTO जाने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। देहरादून में driving license बनवाने वालों के लिए जरूरी खबर
Jan 11 2022 6:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
अगर आप को Dehradun RTO में Driving License बनवाने जा रहे हैं, तो पहले आपको ये खबर पढ़ लेनी चाहिए। जी हां देहरादून RTO जाने से पहले एक बार ये खबर ज़रूर पढ़ें।
New Rules to make Driving License in Dehradun RTO:
दरअसल अब आपको आरटीओ जाने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके बाद जब आपको ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिलेगा, तब ही आप वहां जा सकेंगे। एक और जरूरी बात ये है कि एक दिन में सिर्फ 25 आवेदन ही स्वीकृत किये जाएंगे। इसके लिए देहरादून आरटीओ की तरफ से गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है।
आपको बता दें कि देहरादून आरटीओ में कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित मिला था इसके बाद ये गाइडलाइन जारी की गई है। आज से आरटीओ देहरादून खोला गया है लेकिन इसके बावजूद यहां सीमित काम होंगे। आगे पढ़िए...
लर्निंग लाइसेंस बने हैं तो...
ऐसे में लर्निंग लाइसेंस के पुराने सभी स्लॉट निरस्त कर दिए गए हैं। लर्निंग लाइसेंस के लिए आपको नए सिरे से अपॉइंटमेंट लेना होगा। इसके बाद शुक्रवार से टेस्ट शुरू किए जाएंगे। यहां जरूरी बात ये भी है कि पहले लर्निंग लाइसेंस के पुराने आवेदन का बैकलॉग खत्म किया जाएगा। इसके बाद नए आवेदन ही खोले जाएंगे।
वहीं, जिनके लर्निंग लाइसेंस बने हुए हैं उन्हें सार्थी पोर्टल https://sarthi.parivahan.gov.in पर जाकर स्लॉट बुक कराना होगा। स्लॉट बुक होने पर आवेदकों को दी गई तिथि पर देहरादून में आईडीटीआर झाझरा जाना होगा एक दिन में 75 आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। जबकि, जिन लर्निंग ड्राइविंग आवेदकों ने पूर्व में आवेदन किया हुआ है उन्हें स्लॉट मिले हुए थे, उन्हें दोबारा Dehradun RTO के अपॉइंटमेंट वेब लिंक पर driving license के लिए आवेदन करना होगा।