अभी अभी: उत्तराखंड में 2915 लोग कोरोना पॉजिटिव, 3 लोगों की मौत...देहरादून की रिपोर्ट बेहद खराब
कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज रिकॉर्ड 2915 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं...
Jan 12 2022 6:31PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है। आज रिकॉर्ड 2915 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत हुई है। इस वक्त उत्तराखंड में 8018 एक्टिव केस है।
Uttarakhand Coronavirus Report:
आज के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर डालें तो 4 जिलों में हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं। सबसे बुरे हाल देहरादून के हैं। देहरादून में बीते 24 घंटे में 1361 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधर हरिद्वार में 374 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। नैनीताल जिले में 424 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उधम सिंह नगर में 217 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा बाकी जिलों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा में 85 ,बागेश्वर में 34, चमोली में 27, चंपावत में 119, पौड़ी गढ़वाल में 131, पिथौरागढ़ में 70, रुद्रप्रयाग में 09, टिहरी गढ़वाल में 63 और उत्तरकाशी में 01 व्यक्ति कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
Uttarakhand Coronavirus Deaths:
आज AIIMS Rishikesh Dehradun, Dehradun से आज 1 व्यक्ति, Dr. Susheela Tiwari Govt. Hospital Haldwani Nainital से 1 और Base Hospital Kotdwar ,Pauri Garhwal से 1 की कोरोना से मौत होने की दुखद खबर है। उत्तराखंड में अभी तक कुल 357219 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 334700 लोग ठीक हुए हैं, 7068 पेशेंट राज्य से बाहर भेजे गए हैं और अभी तक उत्तराखंड में कुल 7433 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है। सावधान रहिये, कोरोना गाइडलाइन्स का पालन कीजिये।