image: Kishor Upadhyay may join BJP

उत्तराखंड में हाई वोल्टेज हुई राजनीति, अब BJP का दामन थामेंगे किशोर?

राजनीतिक हलकों में पिछले कई दिनों से चर्चा ये भी है कि Kishor Upadhyay जल्द ही BJP में शामिल होने वाले हैं।
Jan 12 2022 9:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

चुनाव से पहले प्रदेश में दलबदल का सिलसिला शुरू हुआ तो बीजेपी ने कांग्रेस के विधायकों को तोड़कर बढ़त बनाई, लेकिन बीजेपी इसकी खुशी मना पाती, उससे पहले ही कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य बीजेपी को झटका देते हुए कांग्रेस में लौट गए। राजनीतिक हलकों में पिछले कई दिनों से चर्चा ये भी है कि Kishor Upadhyay जल्द ही BJP में शामिल होने वाले हैं। किशोर उपाध्याय की गिनती कांग्रेस के तेजतर्रार नेताओं में होती है, लेकिन पिछले दिनों वो पूर्व सीएम हरीश रावत और पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण से उलझ पड़े। दोनों कांग्रेस नेताओं के साथ उनकी तकरार के चलते किशोर के बीजेपी ज्वाइन करने की चर्चाओं को बल मिला। इसके बाद क्या हुआ? इसके बाद किशोर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार से मिलने उनके फ्लैट में गए थे, जहां बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी की मौजूदगी को देखते हुए इन चर्चाओं को और भी ज्यादा बल मिला। बीजेपी नेता अजेय कुमार के फ्लैट से निकलने के दौरान मीडिया ने उनसे बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल भी पूछे थे, लेकिन उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। लेकिन अब कांग्रेस ने किशोर को सभी पदों से हटा दिया ऐसे में किशोर के बीजेपी में शामिल होने की संभावनाएं प्रबल हैं। बताया ये भी जा रहा था कि किशोर पिछले काफी समय से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उन्हें वक्त नहीं मिल पा रहा है। अब Kishor Upadhyay के BJP ज्वाइन करने की चर्चाएं हैं। देखते हैं आगे सियासत का ये खेल किस तरफ पलटता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home