image: Trivendra singh rawat dont want to fight election

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ी खबर, त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं लड़ेंगे चुनाव

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जेपी नड्डा को खत लिखा है और चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है।
Jan 19 2022 7:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर यह कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। राज्य में फिर से भाजपा की सरकार लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करना चाहते हैं इसलिए उन्हें इस बार चुनाव नहीं लड़ाया जाए। त्रिवेंद्र सिंह रावत वर्तमान में देहरादून की डोईवाला विधानसभा से सीट से विधायक हैं। त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा डोईवाला में बीजेपी को जिताने वाला भी कोई नहीं है ऐसे में पार्टी क्या फैसला लेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा लेकिन इसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री रहते हुए वह फिर से विधायक बनेंगे वह पार्टी को असहज कर रहा है ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टियों ने किसी बड़ी जिम्मेदारी से नवाज सकती हैं। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले यह एक बड़ी खबर है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home