image: Uttarakhand coronavirus report 20 january

अभी अभी: उत्तराखंड में आज 4818 लोग कोरोना पॉजिटिव, 4 लोगों की मौत

आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 4818 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात ये है कि आज उत्तराखँड में कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हुई है।
Jan 20 2022 6:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि आज उत्तराखंड में कुल मिलाकर 4818 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात ये है कि आज उत्तराखँड में कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हुई है। अब तक उत्तराखंड में कुल 7460 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इस वक्त उत्तराखँड में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ गई है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 24255 एक्टिव केस हैं। 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 1601 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 692, बागेश्वर जिले में 106, चंपावत जिले में 62, उत्तरकाशी जिले में 63, हरिद्वार जिले में 706, अल्मोड़ा जिले में 291, रुद्रप्रयाग जिले में 101, पिथौरागढ़ जिले में 106, टिहरी जिले में 161, चमोली जिले में 158, पौड़ी जिले में 181 और उधमसिंह नगर जिले में 590 केस आये है। तो वही, बीते दिन यानी मंगलवार को प्रदेश भर में 4402 नए मामले सामने आए थे। हालांकि, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा लगातार व्यवस्थाओं को मुकम्मल करने में जुटा हुआ है। तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home