image: 37 lakh rupees found from car digi in Dehradun

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर, कार की डिग्गी से मिले 37 लाख रुपये

उड़नदस्ता टीम देहरादून के रायवाला क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक कार से 37 लाख रुपये की नगदी बरामद हुई।
Jan 20 2022 7:59PM, Writer:कोमल नेगी

14 फरवरी को प्रदेश में चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, शुक्रवार से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस वक्त प्रदेश में आचार संहिता लागू है। इस दौरान उड़न दस्ते की टीम लगातार इधर-उधर दौड़ रही है। नियमों का उल्लंघन करने वाले और शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर देहरादून से आ रही है। यहां उड़नदस्ता टीम ने एक कार की डिग्गी से लाखों रुपये बरामद किए हैं। उड़नदस्ता टीम देहरादून के रायवाला क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान फव्वारा चौक के पास एक कार को तलाशी के लिए रोका गया। पुलिस टीम को सामने देखकर कार का चालक बुरी तरह घबरा गया। पूछताछ शुरू हुई तो उससे कुछ जवाब देते नहीं बना। उड़नदस्ता टीम ने टोयोटा इनोवा कार की तलाशी ली तो उसमें से 37 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई।

वाहन को नदीम अहमद खान नाम का शख्स चला रहा था। उसने खुद को डालनवाला का रहने वाला बताया है। धनराशि पकड़ने तक कार चालक द्वारा धनराशि की निकासी संबंधी डिटेल पेश नहीं की गई थी। जिस पर टीम ने धनराशि जब्त कर ली है। इसके साथ ही आबकारी टीम ने 10.26 लीटर अवैध शराब भी बरामद की है। जिले में अब तक लगभग 315 लीटर अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है। जिसकी कीमत लगभग 18 लाख 530 रुपये है। बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा देहरादून विधानसभा में सुरक्षित चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी नोडल अधिकारियों एवं निगरानी टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम ने हर सूचना को गंभीरता से लेते हुए सभी टीमों को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home