अभी अभी: उत्तराखंड में आज 4964 लोग कोरोना पॉजिटिव, 8 मौत..सावधान रहिए
आज उत्तराखंड में 4964 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। देहरादून की स्थिति लगातार चिंताजनक हो रही है।
Jan 21 2022 6:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 4964 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। देहरादून की स्थिति लगातार चिंताजनक हो रही है। दरअसल अकेले देहरादून में बीते 24 घंटे में 1489 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। देहरादून के अलावा हरिद्वार में 706 पौड़ी गढ़वाल में 375 उत्तरकाशी में 75 टिहरी गढ़वाल में 120 बागेश्वर में 214 नैनीताल में 666 अल्मोड़ा में 261 पिथौरागढ़ में 195 उधम सिंह नगर में 485 रुद्रप्रयाग में 44 चंपावत में 279 और चमोली में 55 लोग कोरोनावायरस भी है कि उत्तराखंड में आज 8 लोगों की मौत हुई है उत्तराखंड में अब तक 391915 लोग कोरोनावायरस मिले हैं इनमें से 349364 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं इस वक्त उत्तराखंड में 26950 ऐड किए हैं.