उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट, आज 4759 लोग पॉजिटिव, 7 लोगों की मौत..सावधान रहें
उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 4759 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। देहरादून की हालत लगातार बिगड़ रही है।
Jan 22 2022 6:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज कुल मिलाकर 4759 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। देहरादून की हालत लगातार बिगड़ रही है। देहरादून में आज 1802 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 607, पौड़ी गढ़वाल में 259, उत्तरकाशी में 70, टिहरी गढ़वाल में 108, बागेश्वर में 120 , नैनीताल में 565, अल्मोड़ा जिले में 143, पिथौरागढ़ जिले में 176, उधम सिंह नगर जिले में 395, रुद्रप्रयाग जिले में 159, चंपावत जिले में 112 और चमोली जिले में 243 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 7 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 396674 पहुंच चुका है। इनमें से 352000 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिला 28907 केस एक्टिव हैं