उत्तराखंड: ये हैं वो 17 सीटें, जहां कांग्रेस ने नहीं उतारे कैंडिडेट..सभी पर BJP का राज
ये 17 सीट वो हैं जहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी। क्या इस बार कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा?
Jan 23 2022 10:43AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कांग्रेस ने 53 सीटों के लिए अपने कैंडिडेट की लिस्ट जारी कर दी। लेकिन अभी 17 सीटों पर फाइनल होना बाकी है। ये 17 सीट वो हैं जहां 2017 में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली थी। आपको यह भी बता दें कि अभी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और बीजेपी से निष्कासित हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति की सीट भी फाइनल नहीं हुए हैं। इन 17 सीटों में कांग्रेस थिंक टैंक को कड़ी दिमागी कसरत करनी होगी। 17 सीटें हैं नरेंद्र नगर, टिहरी, देहरादून कैंट, डोईवाला, ऋषिकेश, ज्वालापुर, झबरेड़ा, रुड़की, खानपुर, सल्ट, लालकुआं, कालाढूंगी, रामनगर, लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण, चौबट्टाखाल, लैंसडाउन। माना जा रहा है कि इन 17 सीटों के लिए कांग्रेस थिंक टैंक को रणनीति बनाने में थोड़ा वक्त लग रहा है। लैंसडाउन सीट पर अनुकृति का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है। देखना है कि इन 17 सीटों पर कांग्रेस की क्या प्लानिंग रहती है।