image: Seasons fourth snowfall in Dhanaulti Mussoorie

मसूरी-धनौल्टी में सीजन की चौथी बर्फबारी, देहरादून से दिखी सफेद वादियां

रविवार की सुबह जब कुछ देर के लिए बादल हटे तो देहरादून से मसूरी की बर्फ से ढकी वादियों का नजारा साफ दिखा।
Jan 23 2022 4:48PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में बर्फबारी से पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से लकदक हैं। देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में रविवार को भी मौसम खराब बना हुआ है। मसूरी, चकराता, धनोल्टी, औली समेत सभी ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। रविवार की सुबह जब कुछ देर के लिए बादल हटे तो देहरादून से मसूरी की बर्फ से ढकी वादियों का नजारा साफ दिखा। हालांकि इसके बाद फिर से बादल छा गए और बारिश शुरू हो गई। उधर नैनीताल की चोटियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं। इसके अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ सहित अन्य जिलों में ऊंचाई वाले इलाके बर्फ से ढके हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी कि 23 जनवरी को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी और बरसात की संभावनाएं हैं। वहीं देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उधम सिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जनपद में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावनाएं भी जताई हैं। आगे पढ़िए

केवल इतना ही नहीं बल्कि सोमवार को भी राज्य में कहीं-कहीं मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर चलने की बात कही है। इसके अलावा कल भी क्षेत्र में कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई हैं। गौरतलब हो कि प्रदेश में पिछले हफ्ते से मौसम ने करवट बदली है और कई जिलों में तापमान में तेजी से कमी आई है जिस वजह से ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है और मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बर्फबारी और बरसात हो सकती है। 25 जनवरी तक मौसम खराब रहने की संभावनाएं हैं। 25 जनवरी के बाद मौसम खुल सकता है। खराब मौसम को देखते हुए हमारी आपसे अपील है कि पहाड़ों पर वाहन चलाने से इन दिनों बचें। मैदानी क्षेत्रों में भी घना कोहरा इन दिनों हादसों का सबब बना हुआ है। ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और ओवरस्पीडिंग से बचें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home