image: Umesh Sharma Kau statement about Harak Singh Rawat

हरक सिंह रावत, उमेश शर्मा काऊ..उत्तराखंड की राजनीति के ‘जय-वीरू’ अब बन गए दुश्मन!

हरक के कांग्रेस में शामिल होने पर उमेश शर्मा काऊ ने कसे हरकू दा पर तीखे तंज, पल भर में भाई से बन गए दुश्मन
Jan 23 2022 6:03PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हरक कांग्रेस में क्या शामिल हुए बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ के स्वर ही बदल गए हैं। कल तक हरक को " भैजी " कहकर संबोधित करने वाले काऊ ने जमकर हरक के ऊपर कटाक्ष किया और तीखे तंज कसे। विधायक उमेश शर्मा काऊ ने हरक सिंह रावत पर तंज कसते हुए उनके द्वारा पार्टी छोड़ने के फैसले को गलत बताया है। विधायक उमेश शर्मा काऊ भाजपा से टिकट मिलने के बाद सिंबल लेने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने घटनाक्रम को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने हर एक रावत के फैसले को सरासर गलत बताते हुए उनके ऊपर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बर्ताव हरक सिंह रावत के प्रति कितना और संवेदनशील है यह हम सब देख ही सकते हैं। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत का कांग्रेस में शामिल होने का फैसला कितना सही है इस बात का अंदाजा उन पिछले 5 दिनों से लगाया जा सकता है, जिसमें कांग्रेस ने उनको लटकाए रखा और उन्हें लेने में आनाकानी की। उमेश शर्मा काऊ वही विधायक हैं जिनको भाजपा में कैबिनेट मंत्री रहते हुए हरक सिंह रावत के सबसे करीब देखा जाता था। हरक के बेहद करीब रहे काऊ के मुंह से हरक के लिए इस तरह के तंज सुनकर सभी लोग हैरान हो रखे हैं।विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जिस तरह हरक सिंह रावत का साथ छोड़ा उसको लेकर वह चर्चा में हैं।

बड़ी बात यह है कि हरक सिंह रावत को भाजपा पार्टी द्वारा निष्कासित करने के पीछे उमेश शर्मा काऊ की उस सूचना को भी वजह माना जा रहा है, जिसमें हरक सिंह रावत के दिल्ली में जाकर कांग्रेस में शामिल होने की बात कही गई थी। विधायक उमेश शर्मा काऊ जब भाजपा से टिकट मिलने के बाद सिंबल लेने के लिए पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने हरक सिंह रावत वाले पूरे प्रकरण पर अपनी बात रखी। उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि उनके द्वारा कई बार हरक सिंह रावत को मनाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने। अंतिम फैसला उनका था मगर कांग्रेस का उनकी तरफ रवैया बता रहा है कि उनका फैसला सही है कि गलत। उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत दिल्ली गए थे, लेकिन वह अपने घर चले गए और मैं किसी दूसरी जगह चला गया। वहीं जब पूछा गया है कि हरक सिंह रावत का क्या यह कदम सही था तो उमेश शर्मा ने हरक सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 5 दिन जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने उनको शामिल नहीं किया, उससे यह तो समझा जा ही सकता है कि हरक सिंह रावत का यह कदम कैसा था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home