image: Uttarakhand coronavirus report 24 january

उत्तराखंड में आज 3064 लोग कोरोना पॉजिटिव, 11 लोगों की मौत..देहरादून के हालात बेकाबू

आज उत्तराखंड में कोरोना के 3064 नए मामले सामने आए है, जबकि आज कोरोना से 11 मरीजो की मौत हुई है।
Jan 24 2022 6:30PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामलें थमने का नाम नहीं ले रहे है। स्वास्थ विभाग द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन में आज उत्तराखंड में कोरोना के 3064 नए मामले सामने आए है, जबकि आज कोरोना से 11 मरीजो की मौत हुई है। बुलेटिन के मुताबिक आज जहां 2985 मरीजों ने कोरोना को मात दी, वहीं प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 31280 तक पहुँच गयी है। आज देहरादून में 870 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 485, पौड़ी में 306, उतरकाशी में 99, टिहरी में 58, बागेश्वर में 67,नैनीताल में 243, अल्मोड़ा में 148, पिथौरागढ़ में 37, उधमसिंह नगर में 529, रुद्रप्रयाग में 25, चंपावत में 28 और चमोली में 169 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home