देहरादून में प्लॉट के नाम पर फिर हुई 10 लाख की ठगी, आप भी सतर्क रहें सावधान रहें
अगर अपनी मेहनत की कमाई को लुटने से बचाना चाहते हैं तो Dehradun में Property लेते वक्त सतर्क रहें।
Jan 25 2022 2:47PM, Writer:कोमल नेगी
Dehradun में Property की खरीद-फरोख्त के नाम पर धोखाधड़ी के केस लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में अगर अपनी मेहनत की कमाई को लुटने से बचाना चाहते हैं तो सतर्क रहें। हाल में यहां एक शख्स से प्लॉट दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये ठग लिए गए। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर इस मामले में दंपति समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मामला प्रेमनगर क्षेत्र का है। जहां पीड़ित दीपक कुमार निवासी पौड़ी गढ़वाल ने पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई शिकायत में दीपक ने बताया कि दिलीप सिंह बिष्ट, निवासी नारायण विहार, कोटद्वार उनके परिचित हैं। दिलीप ने किसी काम के लिए दीपक से 7 लाख रुपये उधार लिए थे। कहा था कि दो-तीन महीने में पैसे लौटा देगा। इस बीच एक एक्सीडेंट में दीपक का हाथ टूट गया। दीपक ने जब दिलीप बिष्ट से रुपये वापस मांगे तो उसने कुछ समय मांगा।
इस बीच आरोपी दिलीप ने दीपक को बताया कि उसके दोस्त भूपेंद्र सिंह और सन्नी ने प्रेमनगर के ईष्ट होपटाउन क्षेत्र में प्लाटिंग की है। इसलिए वह उसे वहां एक प्लॉट दिला देगा। दीपक प्लॉट लेने के लिए तैयार हो गया। मई 2020 में दीपक ने दिलीप की पत्नी के खाते में अग्रिम धनराशि के तौर पर 4 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। बाद में फर्जी रजिस्ट्री कराकर आरोपियों ने दीपक से 10 लाख रुपये और लिए। कुछ समय बाद जब दीपक अपने प्लॉट में गया तो वहां एक व्यक्ति मौजूद था, उसने बताया कि वो प्लॉट का मालिक है। इसके बाद दीपक ने जब आरोपी दिलीप से अपने रुपये वापस मांगे तो उसने केवल 4 लाख रुपये वापस किए, बाकी रकम लौटाने से साफ इनकार कर दिया। अब पीड़ित ने पुलिस से मदद मांगी है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी दिलीप सिंह बिष्ट और उसकी पत्नी समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आप भी Dehradun में Property खरीदते वक्त सावधान रहें