image: UKD Mohan Kala files nomination from Srinagar Assembly

श्रीनगर विधानसभा से UKD के मोहन काला ने भरा नामांकन, BJP-कांग्रेस पर साधा निशाना

श्रीनगर से UKD प्रत्याशी Mohan Kala ने आज जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भर दिया है।
Jan 25 2022 3:38PM, Writer:सिद्धान्त उनियाल

उत्तराखँड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की तरफ से नामांकन शुरू हो गया है। उधर श्रीनगर विधानसभा सीट से उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कोषाध्यक्ष और श्रीनगर प्रत्याशी मोहन काला ने आज जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचकर अपना नामांकन पत्र भर दिया है। नामांकन भरने के बाद UKD प्रत्याशी Mohan Kala ने कहा कि पिछले 21 सालों में राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा प्रदेश सहित श्रीनगर विधानसभा के घोर उपेक्षा राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा की गई है। उन्होंने कहा कि इस बार जनता दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को सबक सिखाने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर से श्रीनगर की लड़ाई आसान नहीं होने जा रही है। उन्होंने कहा मगर जिस तरह से लोगों का रुझान इस बार क्षेत्रीय पार्टी की ओर बढ़ा है। इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार जनता क्षेत्रीय पार्टी को बहुमत के साथ विधानसभा भेजने के लिए तैयार है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home