उत्तराखंड में ठंड से राहत नहीं, 9 जिलों में पाला बढ़ाएगा आफत..सड़क पर वाहन संभलकर चलाएं
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में भले ही मौसम साफ है, लेकिन फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी।
Jan 28 2022 1:45PM, Writer:कोमल नेगी
पहाड़ से आ रही बर्फीली हवाओं ने सर्दी और गलन को बरकरार रखा है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में भले ही मौसम साफ है, लेकिन फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी। कई इलाकों में शुक्रवार और शनिवार को पारा गिरने और कोहरा छाये रहने का अनुमान है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में रात को पाला गिरेगा, जिससे ठंड बढ़ेगी। हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले में बादल छाए रहेंगे। सड़कों पर पाला जमने से हादसे की आशंका बनी रहती है, ऐसे में वाहन चलाते वक्त सावधानी बरतें। बर्फ में गाड़ियां फिसलने की खबरें भी आ रही हैं। खासतौर पर चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों के लोगों को पाले की ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ सकती है। उत्तराखंड के कई इलाकों में धूप भी निकल रही है, लेकिन उसका कोई असर नहीं हो रहा। सुबह-शाम इतनी ठिठुरन बढ़ जाती है कि लोग घर से बाहर निकलने में कतराते हैं। शुक्रवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई।
देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार सहित अधिकतर मैदानी इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा, हालांकि थोड़ी देर बाद धूप खिल आई। पहाड़ी इलाकों में भी धूप खिली है, जिससे लोग राहत महसूस कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग में भी सुबह की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। यहां केदारनाथ, तुंगनाथ, चोपता में अब भी कई फीट बर्फ मौजूद है, पर मौसम साफ है। केदारघाटी में धूप निकलने के बाद ठंड से काफी हद तक राहत मिली है। उधर, पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी देखने के लिए अब भी पर्यटक बड़ी तादाद में उत्तराखंड आ रहे हैं। रोड पर पाला जमने से कई जगह हादसे भी हुए हैं। बीते दिन चकराता में बर्फ देखने आए पर्यटकों की कार हादसे का शिकार हो गई। कार गहरी खाई में जा गिरी। एक्सीडेंट में पांच लोग घायल हुए हैं। पीड़ित परिवार यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। ये लोग बर्फ देखने के लिए चकराता आए हुए थे, लेकिन रोड पर बर्फ जमी होने की वजह से उनकी कार फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी।