image: MLA Deshraj Karnwal Crying for not getting ticket

उत्तराखंड: टिकट कटते ही रो पड़े BJP विधायक, कहा- मेरी पत्नी को ही दे देते टिकट..देखिए वीडियो

जिनका टिकट कटा, उनमें झबरेड़ा MLA Deshraj Karnwal का नाम भी शामिल रहा। देखिए वीडियो
Jan 28 2022 4:33PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर टिकटों का बंटवारा हो चुका है। इस बार बीजेपी ने कई सिटिंग चेहरों का टिकट टाका और कई नए चेहरों को तरजीह दी। जिनका टिकट कटा, उनमें झबरेड़ा MLA Deshraj Karnwal का नाम भी शामिल रहा। इस बीच देशराज कर्णवाल अपना टिकट कटने का झटका सह नहीं सह सके और मीडिया के सामने उनके आंसू छलक उठे। वो कैमरे के आगे रो पड़े। आपको बता दें कि बीजेपी ने झबरेड़ा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान रोक रखा था। गुरुवार को जब इस सीट पर स्थिति स्पष्ट हुई तो टिकट न मिलने से नाराज़ विधायक देशराज कर्णवाल मीडिया के सामने रो पड़े। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने उनके साथ धोखा किया। आपको बता दें कि झबरेड़ा विधानसभा से बीजेपी ने राजपाल सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है। राजपाल सिंह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शआमिल हुए थे। आगे देखिए वीडियो

कर्णवाल ने राजपाल को प्रत्याशी बनाए जाने के फैसले को गलत कहा। उन्होंने कहा कि वो अपनी पत्नी का टिकट कटने से बेहद निराश हैं, MLA Deshraj Karnwal ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत भाजपा के कुछ लोगों ने उनकी पत्नी का टिकट कटवाया है। देखिए वीडियो (वीडियो साभार-दैनिक रूड़की)

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home