उत्तराखंड: कमांडेंट कवींद्र को मिला राष्ट्रपति पुलिस पदक, आतंकी साजिश को किया था नाकाम
टनकपुर के कमांडेंट कवींद्र ने बढ़ाया राज्य का मान, राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया गया सम्मानित-
Jan 29 2022 1:16PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड के चंपावत स्थित टनकपुर के निवासी अर्द्ध सैनिक बल सीआरपीएफ में कमांडेंट पद पर तैनात कवींद्र कुमार ने समूचे प्रदेश का नाम रौशन किया है। कमांडेंट कविंद्र कुमार को उनकी बहादुरी और ड्यूटी के प्रति वफादारी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा है। दरअसल टनकपुर निवासी कमांडेंट कवींद्र कुमार को यह पदक उनके सराहनीय सेवाओं के लिए दिया गया हैं। कवींद्र को यह सम्मान मिलने से टनकपुर क्षेत्र के साथ पूरा जिला गौरान्वित महसूस कर रहा है। बता दें कि कवींद्र चंद सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी सुरेश चंद के सुपुत्र है। कमांडेंट कवींद्र ने वर्ष 1987 में राधे हरि राजकीय इंटर कालेज से इंटरमीडिएट करने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय से बीए, एमए, एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है।
उन्हें जम्मू-कश्मीर व छत्तीसगढ़ में सेवा के लिए आंतरिक सुरक्षा पदक सीआरपीएफ महानिदेशक द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। कवींद्र ने कई बार अपनी बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए आतंकवादियों एवं नक्सलवादियों क्षेत्रों में ड्यूटी की है। आतंकवाद व नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो के लिए उनकी अलग पहचान है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंडा में बेहतरीन कार्य के लिए व जम्मू कश्मीर में आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए आंतरिक सुरक्षा पदक से भी कवींद्र को सम्मानित किया जा चुका है। अब उनको गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा है। राज्य समीक्षा की पूरी टीम की तरफ से कमांडेंट कवींद्र को ढेरों शुभकामनाएं।