image: Woman accused of Basti rape arrested in Haridwar s Roorkee

उत्तराखंड में गिरफ्तार हुई बस्ती रेप केस की वॉन्टेड महिला, पुलिस ने रखा था 50 हजार का ईनाम

यूपी पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रही 50 हजार की इनामी महिला को रुड़की से किया गिरफ्तार, 2017 से चल रही थी फरार
Jan 29 2022 3:53PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

हरिद्वार के रुड़की में उप्र पुलिस ने आखिरकार उत्तर प्रदेश के बस्ती की युवती से हुए दुष्कर्म के मामले में फरार चल रही 50 हजार की इनामी महिला को रुड़की से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला लंबे समय से फरार चल रही थी। उप्र एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर यह कार्रवाई की है। मामला 2017 का है। गंगनहर कोतवाली पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2017 में संत कुटीर आश्रम नई बस्ती, उप्र के महंत सच्चिदानंद उर्फ दयानंद पर एक युवती से दुष्कर्म करने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस पूरे मामले में पुलिस ने एक महिला प्रमिला उर्फ पारुल गोयल हापुड़, उप्र पर भी मुकदमा दर्ज किया था। मामला प्रकाश में आने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे और 2017 से दोनों आरोपियों की खोजबीन चल रही थी। उप्र पुलिस ने फरार चल रहे आरोपित महंत सच्चिदानंद तथा पारुल पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। उप्र पुलिस ने वर्ष 2020 में मुख्य आरोपित महंत सच्चिदानंद उर्फ दयानंद को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन इस मामले में सह अभियुक्त प्रमिला उर्फ पारुल तभी से फरार चल रही थी। आगे पढ़िए

आरोपित महिला लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रही थी। उप्र एसटीएफ को आरोपित महिला की लोकेशन रुड़की के रामनगर में होने की मिली थी। जिसके आधार पर उप्र एसटीएफ की टीम बुधवार को रुड़की पहुंची। उप्र एसटीएफ के उप निरीक्षक मनोज सिंह ने स्थानीय पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से रामनगर में सोसायटी के सामने रह रही आरोपी महिला के मकान में छापा मारा और एसटीएफ की टीम ने मौके से प्रमिला उर्फ पारुल को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि महिला 3 साल से फरार बताई जा रही थी और अपने ठिकाने बदलकर पुलिस को लगातार चकमा दे रही थी। दुष्कर्म के मामले में आरोपी महिला से अब एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। रुड़की गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ऐश्वर्य पाल सिंह ने बताया कि कार्रवाई के बाद एसटीएफ की टीम महिला को अपने साथ लेकर रवाना हो गई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home