image: Son Killed Old Mother after She tried to consecrate

गढ़वाल: कलयुगी बेटे की हैवानियत, बुजुर्ग मां को पीट-पीटकर मार डाला

कलयुगी बेटे को मां का समझाना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग मां की जान ले ली।
Jan 30 2022 4:10PM, Writer:कोमल नेगी

कहते हैं माता-पिता के लिए बच्चे उम्रभर बच्चे ही रहते हैं। वो उन्हें समझाते भी हैं, जरूरत पड़े तो डांट भी देते हैं, लेकिन चमोली में एक कलयुगी बेटे को मां का समझाना इस कदर नागवार गुजरा कि उसने बुजुर्ग मां की जान ले ली। आरोपी ने लाठी से पीट-पीटकर अपनी मां को मार डाला। हत्यारोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजस्व पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मेडिकल व कोरोना जांच के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। घटना देवाल ब्लॉक के मानमती गांव की है। जहां एक बेटे ने अपनी मां की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। किसी बात पर मां के समझाने पर बेटे को गुस्सा आ गया और उसने अपनी मां को डंडे से पीटकर मार डाला। आरोपी कलम राम (27) पुत्र मेहरबान राम घेस गांव में मजदूरी करता है।

26 तारीख को वो अपने गांव लौटा था। 27 जनवरी को शाम पांच बजे किसी बात पर कलम राम की अपनी मां चंपा देवी से बहस हो गई। मां ने उसे समझाया तो कलम राम को गुस्सा आ गया और वह मां को डंडे से मारने लगा। बुजुर्ग मां रहम की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा। कलम राम ने बुजुर्ग महिला को इतना मारा कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के समय कलम राम की तीन साल की बेटी व भाई की पत्नी उर्मिला देवी घर पर ही थी। जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद कलम राम घर से फरार हो गया था। शनिवार को राजस्व पुलिस ने उसे लौसरी गांव के पास धर दोबाचा। कलम राम के भाई की पत्नी ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। राजस्व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home