अभी अभी: उत्तराखंड में आज 2184 लोग कोरोना पॉजिटिव, देहरादून में 5 लोगों की मौत
आज उत्तराखंड में कोरोना के 2184 मामले सामने आये। देहरादून में एक बार फिर से मामले बढ़ रहे हैं।
Jan 30 2022 6:46PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
आज उत्तराखंड में कोरोना के कुल 2184 मामले सामने आये। इसके अलावा दुखद खबर ये है कि पिछले 24 घंटों में उत्तराखंड में एक बार फिर से 5 लोगों की मृत्यु रिकॉर्ड की गयी है। उत्तराखंड में अभी भी कुल 30790 एक्टिव कोरोना केस मौजूद हैं। उत्तराखंड में इस साल यानि कि जनवरी 1, 2022 से अभी तक कुल 118 लोगों की मृत्यु कोरोना के कारण हुई है।
Uttarakhand Corona Cases:
देहरादून जिले में हालात अभी भी खराब हैं... पिछले 24 घंटों में कुल 602 लोग यहां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 5 लोगों की मृत्यु की दुखद खबर है। इसके अलावा हरिद्वार में 199, पौड़ी में 167, उतरकाशी में 93, टिहरी में 62, बागेश्वर में 64, नैनीताल में 95, अल्मोड़ा में 322, पिथौरागढ़ में 80, उधमसिंह नगर में 181, रुद्रप्रयाग में 212, चंपावत में 36, चमोली में 71 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। दुख की बात ये है कि आज उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों की संख्या है 05 है। Govt. Doon Medical College, Dehradun में 2, कैलाश हॉस्पिटल देहरादून में 01 और देहरादून के ही Premsukh Hospital, Dehradun में 2 लोगों की मृत्यु कोरोना से हुई है. हमारी आपसे अपील है कि सावधान रहें, सुरक्षित रहें।