उत्तराखंड: बदमाशों ने सरे आम रोडवेज बस ड्राइवर को गोली मारी, मचा हड़कंप
सरे राह रोडवेज चालक को गोली मार दी गई और बदमाश वहां फरार भी हो गए। मामला हरिद्वार का है..पढ़िए पूरी खबर
Jan 31 2022 2:19PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में ये हो क्या रहा है? सरेआम गुंडागर्दी की ऐसी ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि दिल कांप जाए। ऐसे में कोई खुद को सुरक्षित कहे तो कहे कैसे? अब ये खबर ही देख लीजिए…सरे राह रोडवेज चालक को गोली मार दी गई और बदमाश वहां फरार भी हो गए। मामला हरिद्वार का है, जहां चालक और परिचालक वर्कशॉप में खड़ी बस को लेने स्कूटी से जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने रोडवेज कर्मियों पर पीछे से फायरिंग कर दी। गोली लगने से रोडवेज चालक सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके से कंडक्टर अपने साथी ड्राइवर को अस्पताल ले गया और अपने आला अधिकारियों को मामले की पूरी जानकारी दी। चालक सोनू कुमार को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। परिचालक प्रद्युम्न ने बताया कि पहले दोनों को बाइक सवार बदमाशों ने रुकने का इशारा किया। इसके बाद बदमाश पीछे से आए और दोनों पर फायर झोंक दिया। ये फायर चालक सोनू के कंधे पर जाकर लगा। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। जिस सड़क पर वारदात को अंजाम दिया गया, वहां लोगों की आवाजाही बनी रहती है। पुलिस का कहना कि प्रथम दृष्टया ये मामला रंजिश का लग रहा है। फिलहाल ड्राइवर को इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।