image: Akshay Kumar will come to Dehradun Mussoorie for film shooting

देहरादून और मसूरी आने वाले हैं अक्षय कुमार, अगले 15 दिन यहीं करेंगे शूटिंग

बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर Akshay Kumar जल्द ही dehradun आने वाले हैं। जी हां, वे अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून आने वाले हैं।
Jan 31 2022 4:57PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

एक्शन, कॉमेडी से लेकर हर जॉनर की फ़िल्म करके अपनी फिटनेस और एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके अक्षय कुमार सबको बहुत पसंद हैं। अगर आप भी अक्षय कुमार के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर Akshay Kumar जल्द ही dehradun आने वाले हैं। जी हां, वे अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के लिए देहरादून आने वाले हैं। निर्माता वासु भगनानी और निर्देशक रंजीत तिवारी के निर्देशन में बनने वाली साउथ फिल्म ‘रत्सासन के रीमेक की शूटिंग के लिए अक्षय कुमार दो फरवरी को देहरादून आ रहे हैं। 15 दिन तक वह अपनी इस फिल्म की शूटिंग देहरादून और मसूरी में करेंगे। बता दें कि अक्षय कुमार के साथ फिल्म की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, चंद्रचूड़ सिंह और निर्माता वासु भगनानी भी दो फरवरी को दून पहुंच रहे हैं। देहरादून में इस फिल्म की तीन से चार दिन की ही शूटिंग होगी। जबकि मसूरी में फिल्म के अधिकांश से शूट के जाएंगे। फिल्म के लिए करीब 200 लोगों का यूनिट पहुंच चुका है। फिल्म की टीम और सभी ऐक्टर्स के लिए मसूरी के फाइव स्टार सवॉय होटल, जेपी रेजीडेंसी मनोर, जेडब्ल्यू मैरियट और कसमंडा होटल में कमरे बुक कराए गए हैं। मयंक तिवारी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग में स्थानीय कलाकार और कई स्कूली बच्चे भी शामिल हो रहे हैं। इससे पहले फिल्म के काफी शूटिंग हाल ही में लंदन में पूरी की गई है। शूटिंग के समय कोविड गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home