देहरादून: पत्नी की डिमांड पूरी करते-करते कर्ज में डूबा था सौरभ, अब नेकलेस मांगा तो मार डाला
देहरादून के स्वाति हत्याकांड में सौरभ ने पुलिस के सामने कुछ ऐसे खुलासे किए हैं कि हर कोई हैरान रह गया।
Jan 31 2022 7:42PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून में स्वाति हत्याकांड के बारे में जानकर और सुनकर हर कोई दंग है। स्वाति के पति सौरभ पुलिस पूछताछ में बताया कि वो करीब 12-13 साल से देहरादून में ही नौकरी कर रहा है। स्वाति से उसकी शादी 2014 में हुई थी। सौरभ ने बताया कि वो CSD कैंटीन में मार्केटिंग का काम करता था। काम से अच्छी खासी इनकम हो रही थी। ऐसे में पत्नी श्वेता को आलीशान जीवन जीने की आदत हो गई थी। उतनी सौरभ की आमदनी नहीं थी, जितनी पत्नी डिमांड करती थी। वो अपनी पत्नी की डिमांड पूरी करते करते कर्जे में डूब गया था। सौरभ ने बताया कि 3 महीने पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। ऐसे में वो आर्थिक तंगी में था। 3 महीने से उसने कमरे का किराया भी नहीं दिया। इस बीच उसकी छोटी बहन की शादी 10 फरवरी को होनी तय हुई थी। बहन की शादी की पूरी जिम्मेदारी सौरभ पर थी। सौरभ ने बताया कि उसने पत्नी स्वाति को बहन की शादी में चलने के लिए कहा तो स्वाति ने नेकलेस दिलाने की जिद की। सौरभ ने काफी समझाया लेकिन स्वाति नही मानी। घटना के दिन गुस्से में स्वाति घर के कपड़े इधर-उधर फेंकने लगी। सौरभ ने उसे रोकना चाहा तो स्वाति ने उस पर हाथ उठा दिया। हाथ उठाने से उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और इसके बाद उसने अपनी पत्नी का गला रेतकर जान से मार डाला। सौरभ ने कहा कि वो उस दिन बेहद शराब के नशे में भी था।