image: 6 rebel candidates of congress in uttarakhand assembly elections

उत्तराखंड कांग्रेस को 6 सीटों पर बागियों से खतरा, रोमांचक होगा चुनावी संग्राम

बीजेपी को 12 सीटों पर तो कांग्रेस 6 सीटों पर बागियों से खतरा है। सवाल ये है कि आखिर इन 6 सीटों पर कैसा रिजल्ट दिखेगा
Feb 1 2022 3:27PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में नामांकन वापसी का वक्त बीत गया है। बागियों का मनाने के वक्त बीत गया है और अभी भी कई बागी ऐसे हैं, जो पार्टियों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। कांग्रेस ने भी बागियों को मनाने की भरपूर कोशिश की लेकिन सभी बागियों को मनाने में कामयाब न हो सकी। हालांकि ये जरूर है कि ऋषिकेश सीट पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण के मैदान से हटने के बाद कांग्रेस ने राहत की सांस ली। निर्दलीय ताल ठोंकने वाले कांग्रेस के दो बागियों ने नामांकन वापस ले लिया है। इस बीच 6 विधानसभा सीटों पर पार्टी की राह आसान नहीं हो पाई है। जी हां इन 6 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के बागियों ने नामांकन वापस नहीं लिया। आईए इस बारे में आपको बताते हैं।
यमुनोत्री सीट से संजय डोभाल
लालकुंआ सीट से संध्या डालाकोटी
रामनगर सीट से संजय नेगी
रुद्रप्रयाग सीट से मातवर सिंह कंडारी
बागेश्वर सीट से भैरव सिंह
घनसाली सीट से भीमलाल आर्य
ये सभी अब भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डटे हैं और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाए हुए हैं।
ऋषिकेश विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण के मैदान से हटने के बाद कांग्रेस ने राहत की सांस ली।जबकि सहसपुर से तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home