6 अप्रैल का दिन याद कर लीजिए..1 रुपये में बिकेगा रेडमी नोट-4 स्मार्टफोन !
Apr 4 2017 6:40PM, Writer:मीत
एक बार फिर से शाओमी अपने कस्टमर्स के लिए शानदार तोहफा लेकर आया है। बताया जा रहा है कि 6 अप्रैल को एक बार फिर से एमआई फैन फेस्टिवल का आयोजन करवाया जाएगा। इस फेस्टिवल में रेडमी नोट-4 सिर्फ 1 रुपये में आप खरीद सकते हैं। हालांकि इसके लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी हैं। 6 अप्रैल को कंपनी अपने स्मार्टफोन्स और एक्सेसरीज़ पर जबरदस्त डिस्काउंट देगी। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट और Mi Store ऐप के जरिए शॉपिंग करनी होगी। इससे आप अलग अलग ऑफर्स का जबरदस्त फायदा उठा सकते हैं। खास बात ये है कि एमआई फैन फेस्टिवल के तहत शाओमी Redmi Note 4 को सिर्फ 1 रुपये में बेचेगी। ये स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाला है। ये सेल 6 अप्रैल सुबह 10 बजे से शुरू होगी। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की कीमत 9999 रुपये है। ऐसी ही 1 रुपये की फ्लैश सेल 6 अप्रैल को दोपहर 2 बजे भी शुरू होगी।
कहा जा रहा है कि इस फ्लैश सेल में Mi Band 2 और Mi Powerbank को भी खरीदा जा सकेगा। कंपनी का कहना है कि 1 दिन के फैन फेस्टिवल के दौरान वेबसाइट या ऐप से Redmi 4A, Redmi 3S Prime, Mi 5 और Mi Max Prime भी खरीदा जा सकेगा। इस दिन Redmi 4A का रोज गोल्ड वेरियंट बिकेगा। इसके अलावा Redmi 3s Prime के यूजर्स सॉफ्ट केस पर 100 रुपये का डिस्काउंट ले सकेंगे। इसके अलावा Mi Max Prime को आप 0 फीसदी इंटरेस्ट रेट पर EMI में खरीद सकते हैं। ये आपको 19,999 रुपये में मिलेगा। आप भी तैयार रहिए और इंतजार कीजिए इस जबरदस्त सेल का, हो सकता है कि 1 रुपये में आपको शानदार स्मार्टफोन मिल जाए। एक बार फिर से आपको बता दें कि ये सेल 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। सेल कितनी देर तक चलेगी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है।