image: Uttarakhand coronavirus report 2 february

उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट: आज 2081 लोग पॉजिटिव, 10 लोगों की मौत..पढ़िए लेटेस्ट रिपोर्ट

बीते 24 घंटे में Uttarakhand में 2081 मरीज coronavirus संक्रमित मिले हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। पढ़िए latest report
Feb 2 2022 6:24PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

Uttarakhand में coronavirus की आज की latest report आ गई है। कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 2081 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इस वक्त उत्तराखंड में 25560 एक्टिव केस है। बीते चौबीस घंटों में देहरादून की रिपोर्ट बेहद खराब आई है। देहरादून में बीते 24 घंटे में 761 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा में 209, बागेश्वर में 106, चमोली जिले में 106, चंपावत में 26, हरिद्वार में 206, नैनीताल में 150, पौड़ी गढ़वाल में 88, पिथौरागढ़ में 89, रुद्रप्रयाग में 142, टिहरी में 65, उधम सिंह नगर में 119 और उत्तरकाशी में 14 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। बीते 24 घंटों में देहरादून में 6 लोगों की मौत हुई है। हरिद्वार में दो, नैनीताल में एक और उत्तरकाशी में एक मरीज की मौत हुई है हमारी आप से अपील है कि कृपया सावधानी बरतें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home