हां मैंने उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मांग की है, क्या गलत कह दिया?- अकील अहमद
Aqeel Ahmed के बयान पर Harish Rawat खूब ट्रोल हो रहे हैं। एक यूजर ने कहा जिन ‘हार दा’ अब देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर रहे हैं।
Feb 2 2022 10:55PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
चुनावी माहौल गरमा रहा है। एक तरफ कांग्रेस फिर से सत्ता में आने के सपने देख रही है, तो वहीं कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी की मेहनत पर पानी फेरने में जुटे हैं। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष Aqeel Ahmed ऐसे ही नेता हैं, जिन्होंने अपने शीर्ष नेताओं से Uttarakhand में Muslim University बनाने की मांग कर बीजेपी को बैठे-बैठाए बड़ा मुद्दा दे दिया है। कांग्रेस नेता के इस बयान को लेकर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के नेता अब अकील अहमद की एक वीडियो क्लिप ट्वीट और रिट्वीट कर रहे हैं। इसमें अकील अहमद उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की मांग करते नजर आ रहे हैं, यही नहीं पार्टी नेताओं हरीश रावत और प्रदेश प्रभारी ने उन्हें इसका आश्वासन भी दिया है। इस वीडियो क्लिप के जरिए बीजेपी ने हरीश रावत और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। बीजेपी नेताओं ने कहा कि अब हरीश रावत उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलेंगे। ट्विटर पर भी हरीश रावत को खूब ट्रोल किया जा रहा है।
एक यूजर ने ट्वीट किया कि जिन ‘हार दा’ ने देवप्रयाग में संस्कृत यूनिवर्सिटी नहीं बनने दी आज वो देवभूमि में मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने की बात कर रहे हैं-ये है कांग्रेस की उत्तराखण्डियत। वहीं इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस नेता अकील अहमद का कहना है कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी खोलने का वादा मिलने के बाद ही उन्होंने अपनी चुनाव लड़ने की दावेदारी वापस ली। वो निर्दलीय के तौर पर पर्चा भर चुके थे। उन्होंने कांग्रेस की तरफ से यूनिवर्सिटी को लेकर सहमति नहीं मिलने की बात भी कही। अकील अहमद ने कहा कि राज्य में 18 प्रतिशत मुस्लिम हैं। उनके लिए यूनिवर्सिटी बननी चाहिए। उधर, कांग्रेस उपाध्यक्ष Aqeel Ahmed की Muslim University खोलने की मांग को लेकर बीजेपी Harish Rawat पर लगातार हमले कर रही है। बयान पर विवाद गहराने लगा है। बीजेपी इस मुद्दे को खूब भुना रही है। बता दें कि प्रदेश में 14 फीसदी मुस्लिम आबादी है। प्रदेश के चार जिलों के 36 सीटों पर मुस्लिम मतदाता वोटिंग को प्रभावित करने की हैसियत रखते हैं।