गढ़वाल: तीन धारा के पास खाई में गिरा ट्रक, 2 लोगों की मौत..7 लोगों की हालत गंभीर
देवप्रयाग में तीन धारा के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया है. यहां एक ट्रक 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा है
Feb 3 2022 3:38PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में हादसे लगातार बढते जा रहे हैं। आए दिन हो रहे हादसों में किसी न किसी की जान जा रही है। इस बीच एक दुखद खबर ऋषिकेश बदरीनाथ हाइवे से आ रही है। यहां देवप्रयाग में तीन धारा के पास भयानक हादसा हुआ है। एक ट्रक 200 मीटर नीचे खाई में जा गिरा। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक में कुल 9 लोग सवार थे। इनमें से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू किया गया है। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत क देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रक आज सुबह श्रीनगर से ऋषिकेश की तरफ जा रहा था। तभी तीनधारा के पास ट्रक अनियंत्रित हो गया और गहरी खाई में जा गिरा. ट्रक में सवार सभी लोग एनएच विभाग में मजदूरी का काम करते थे। हादसे में विपिन कुमार, दिनेश कुमार, मोहित कुमार, सतीश कुमार, राहुल सैनी, वीरेंद्र सिंह और उमैर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक मृतक की शिनाख्त जोगिंदर सिंह के रूप में हुई है। दूसरे मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।