image: Campus Placement of Dehradun SGRR student Samishtha Dhyani

देहरादून SGRR की छात्रा समिष्ठा ध्यानी का कैंपस प्लेसमेंट..मिला 7.5 लाख का सैलरी पैकेज

देहरादून SGRR की छात्रा Samishtha Dhyani को एजुकेशन सैक्टर की अपग्राड कंपनी में 7.5 लाख सालाना पैकेज में कैंपस प्लेसमेंट के लिए चयन हुआ।
Feb 3 2022 7:09PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून के SGRR की छात्रा Samishtha Dhyani को बधाई…दरअसल श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। आई.टी., फार्मा, एजुकेशन, इंश्योरेसं की राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय 30 कंपनियों में विश्वविद्यालय के 67 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। विश्वविद्यालय की बीएससी एग्रीकल्चर की छात्रा समिष्ठा ध्यानी को एजुकेशन सैक्टर की अपग्राड कंपनी में 7.5 लाख सालाना पैकेज में कैंपस प्लेसमेंट के लिए चयन हुआ। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यू.एस. रावत ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कुलपति ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं के सर्वागीण विकास के लिए व्यक्तित्व का विकास पर आधारित विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ मनीषा मैंदुली ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय की ओर से समय समय पर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाता है। आई.टी., फार्मा, एग्रीकल्चर, एजुकेशन, इंश्योरेंस व बैंकिंग सैक्टर में कंपनियों की ओर से अच्छी डिमांड आ रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कोर्स की जानकारी के साथ साथ वर्तमान में बाजार की मांग के अनुरूप खुद को ढालें। आप भी देहरादून के SGRR की छात्रा Samishtha Dhyani को बधाई दें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home