उत्तराखंड में 14 फरवरी की छुट्टी घोषित..बंद रहेंगे ऑफिस, बैंक, ट्रैजरी और शिक्षण संस्थान
वोटिंग वाले दिन उत्तराखंड के सभी जिलों में सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, बैंक व कोषागार बंद रहेंगे, ताकि लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकें।
Feb 4 2022 5:36PM, Writer:कोमल नेगी
राज्य गठन के बाद प्रदेश में पांचवा विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। 14 फरवरी को वोटिंग होनी है। चुनाव के दौरान हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके। इसके लिए चुनाव आयोग ने कई सुविधाएं दी हैं। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता घर से वोट दे सकते हैं। साथ ही चुनाव आयोग ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान के दिन राज्य में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान भी किया है। इस तरह वोटिंग वाले दिन उत्तराखंड के सभी जिलों में सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान, बैंक व कोषागार बंद रहेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को राज्य में सार्वजनिक अवकाश की बात लिखी है। शासनादेश की कॉपी सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और कार्यालयाध्यक्षों को भेज दी गई है.
शासनादेश में कहा गया है कि संबंधित विभाग अपने अधीन उन कार्मिकों को समय रहते मुक्त कर दें, जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। ताकि वे समय रहते मतदान केंद्रों पर पहुंच सकें और अपने ठहरने का इंतजाम कर सकें। चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को एक और राहत दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में ये भी कहा गया है कि चुनाव ड्यूटी करने वाले कर्मचारी अगर चुनाव व मतगणना के तुरंत बाद के दिनों में किसी वजह से दफ्तर न आ सकें तो उनकी अनुपस्थिति क्षमा कर दी जाए। आपको बता दें कि 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में 632 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। गढ़वाल के 7 जिलों की 41 सीटों पर 391 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कुमाऊं की 29 सीटों के लिए 241 उम्मीदवार मैदान में हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में 81 लाख से ज्यादा मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.