उत्तराखंड की महिलाएं सावधान: अनजान कॉल न उठाएं, आप हो सकती हैं सेक्सटॉर्शन की शिकार
Uttarakhand की महिलाएं unknown call नंबर से कॉल न उठाएं। कहीं आप sextortion की शिकार न हो जाएं
Feb 5 2022 1:59PM, Writer:कोमल नेगी
Uttarakhand की महिलाएं unknown call नंबर से कॉल न उठाएं। कहीं आप sextortion की शिकार न हो जाएं..देहरादून के थाना डालनवाला क्षेत्र से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला sextortion का शिकार हो गई है। यहां पर एक महिला को साइबर आरोपियों ने वीडियो कॉल के जरिए सेक्सटॉर्शन में फंसा लिया। महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत सदर थाने में की। पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात साइबर आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर यह पूरा मामला क्या है। डालनवाला निवासी महिला ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि बीती 24 जनवरी को महिला के पास एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल किया था। महिला ने जैसे ही वीडियो कॉल रिसीव की तो कॉल करने वाले व्यक्ति में वीडियो कॉल पर अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। और तो और उसने वीडियो कॉल पर अश्लील वीडियो भी चला दी। यह सब देखकर महिला ने डर के मारे तुरंत फोन काट दिया। आगे पढ़िए
इस पूरी घटना के 2 दिन के बाद महिला के पास दो बार एक कॉल आई जिसमें कहा गया कि उसके पास महिला की अश्लील वीडियो है और फोनकर्ता ने महिला को मुकदमे फंसाने की धमकी दी। उसके बाद से महिला के पास फोन आने का सिलसिला रुका नहीं और धड़ाधड़ फोन आने शुरू हो गए जिसमें उन्हें कभी मैसेज तो कभी वीडियो कॉल कर परेशान किया गया। साइबर अपराधियों ने महिला को कॉल रिकॉर्ड के बदले रुपए की मांग भी की। परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत की। थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला द्वारा दिए गए नंबरों की जांच की जा रही है। हमारी अपील है कि Uttarakhand की महिलाएं unknown call नंबर से कॉल न उठाएं। कहीं आप sextortion की शिकार न हो जाएं