image: Uttarakhand Elections 16 Lakh illegal cash found in Car

देहरादून में चुनाव से पहले बड़ी खबर, चेकिंग के दौरान कार में मिला 16 लाख कैश

देहरादून में चुनाव से पहले बड़ी खबर, चेकिंग के दौरान कार में मिला 16 लाख कैश-
Feb 7 2022 8:00PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। चुनावों से ठीक पहले चेकिंग के दौरान यहां पर गाड़ी में पुलिस ने साढ़े 16 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं। तहसील विधानसभा चुनाव के मध्य में शहर कोतवाली कैंट पुलिस एसएसटी और एसएसटी की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान चला रही है और चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक गाड़ी से 16 लाख 47 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने बरामद धनराशि को जिला कोषागार में जमा करा दिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बता दें कि पूछताछ में वाहन चालक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके बाद पुलिस ने नकदी जब्त कर ली है। चलिए आपको पूरे मामले की संक्षिप्त जानकारी देते हैं.

दरअसल चुनावों को देखते हुए इन दिनों पुलिस सक्रिय हो रखी है और जगह-जगह पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में देहरादून कोतवाली कैंट क्षेत्र के एफआईआर के पास फ्लाईओवर के नीचे फ्लाइंग स्क्वाड और स्थानीय पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि तभी अचानक टीम ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोका जिसमें चालक नितिन कुमार निवासी मुजफ्फरनगर अपने परिवार के साथ था। जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में रुपयों से भरा हुआ बैग बरामद हुआ। जब पुलिस ने पैसों की गिनती की तो बैग से 16 लाख 47 हजार रुपए निकले। वहीं जब पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की तो वाहन चालक बरामद धन राशि के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वहीं एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि टीम ने बरामद धनराशि को जिला कोषागार में दाखिल करा दिया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home