image: Neena Gupta reached in her house in mukteshwar

उत्तराखंड में अपने घर पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता, भारी बर्फबारी का लिया आनंद

अभिनेत्री नीना गुप्ता ने इंस्टा पर अपने दो वीडियो भी शेयर किए हैं, जिन्हें अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Feb 9 2022 4:41PM, Writer:कोमल नेगी

अपने उम्दा अभिनय के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों उत्तराखंड में हैं। वो नैनीताल में बर्फीले मौसम का लुत्फ उठा रही हैं। मुक्तेश्वर स्थित घर पहुंचने के लिए अभिनेत्री नीना गुप्ता को अपनी कार को दूर छोड़ना पड़ा। वो बर्फीले पहाड़ों से पैदल होते हुए अपने घर पहुंचीं। मुक्तेश्वर में नीना गुप्ता ने अपना घर बनवाया है। फुर्सत मिलते ही वो उत्तराखंड स्थित आवास में सुकून के पल बिताने पहुंच जाती हैं। इस बार भी नीना गुप्ता बर्फबारी का लुत्फ उठाने मुक्तेश्वर आई हुई हैं। उनके घर तक पहुंचने का रास्ता क्योंकि बर्फ से ढका था, इसलिए उन्हें अपने सहयोगियों संग पैदल रास्ता तय करना पड़ा। नीना ने इंस्टा पर अपने दो वीडियो भी शेयर किए हैं, जिन्हें अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इनमें से एक वीडियो बर्फीले रास्ते का है, तो वहीं दूसरे वीडियो में नीना बर्फ से एक महिला की आकृति बनाती दिख रही हैं। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।

थियेटर और आर्ट फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली नीना गुप्ता ने कई अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में काम किया है। गांधी, इन कस्टडी और कॉटन मैरी जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में उनके काम को काफी सराहा गया। नीना गुप्ता बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। उन्होंने ‘बधाई हो’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘पंगा’ जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीता। उन्होंने मुक्तेश्वर में भी घर बनवाया है। जहां वो अक्सर दिखाई देती हैं। इस बार जब वो मुक्तेश्वर पहुंची तो रास्ते में बर्फ जमी होने के चलते उन्हें पैदल चलकर घर जाना पड़ा। बता दें कि विवियन रिचर्ड्स से अलगाव के बाद साल 2008 में नीना गुप्ता ने दिल्ली में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट विवेक मेहरा से शादी कर ली थी। नीना गुप्ता ने अपनी जिंदगी में काफी मुश्किलों का सामना किया है और इस बारे में उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में भी बताया है, जो कुछ समय पहले ही रिलीज हुई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home