image: Shivraj Singh Chouhan video viral for Uttarakhand BJP

उत्तराखंड में BJP को मिलेगी टक्कर, UP में कोई संदेह नहीं..शिवराज सिंह चौहान का वीडियो वायरल

क्या शिवराज सिंह चौहान ने माना उत्तराखंड में भाजपा की हार है तय? हरदा ने पोस्ट किया चौहान का वायरल वीडियो
Feb 11 2022 9:16PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड में चुनावी सभाएं करने में व्यस्त हैं। भाजपा ने उन्हें उत्तराखंड के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर सीएम शिवराज का एक वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते लेकिन वायरल वीडियो में शिवराज एक शख्स को उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में बता रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस समर्थक सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और शिवराज के कथन को बीजेपी की हार बता रहे हैं। वायरल वीडियो में शिवराज एक शख्स से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वह शख्स उनसे उत्तराखंड में भाजपा की स्थिति के बारे में सवाल करता है, जिसके जवाब में शिवराज कहते हैं, कि उत्तराखंड में भाजपा गई, भाजपा के लिए मुकाबला कड़ा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस भाजपा पर निशाना साध रही है और राज्य में भाजपा की स्थिति पर सवाल खड़े कर रही है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत भी इस वीडियो को शेयर कर एक बार फिर से चर्चा का विषय बन चुके हैं। उन्होंने भी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान का वायरल वीडियो शेयर किया है जिसमें वे कह रहे हैं कि उत्तराखंड में भाजपा की हार निश्चित है। हरीश रावत का दावा है कि भाजपा ने उत्तराखंड में अपनी हार स्वीकार कर ली है उन्होंने शिवराज सिंह के इस वीडियो को उत्तराखंड में भाजपा तो गई हैशटैग के साथ अपलोड किया है। आगे देखिए

आपको बता दें कि शिवराज चौहान उत्तराखंड के स्टार प्रचारक है 1 दिन पहले गुरुवार को अल्मोड़ा पहुंचे एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस केकड़ों की पार्टी बन गई है। एक दूसरे को पकड़कर खींचो और खड्डे में डालो। कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए चौहान ने कहा कि कांग्रेस अब तक अपना सीएम का चेहरा स्पष्ट नहीं कर पाई है। किसी भी सभा में पूछा जाए मुख्यमंत्री जी तो कांग्रेस पार्टी में 20-25 लोगों की आवाज आ जाएगी। जबकि भाजपा में इसका उल्टा है भारतीय जनता पार्टी ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा की सरकार बनने पर पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी लपेटे में लेते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बिल्कुल राहु केतु की तरह है दोनों ही पार्टियों को विकास से कोई लेना देना नहीं है और दोनों ही पार्टी उत्तराखंड के विकास कामों पर ग्रहण लगा देंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया जबकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के अंतर्गत उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में विकास कार्य किया गया है और पहाड़ों पर बुनियादी सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, सड़क ग्रामीणों को मुहैया कराई गई हैं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते हैं उत्तराखंड में 5000 नौकरियां एवं हर बुजुर्ग को 6000 रुपए पेंशन दी जाएंगी। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में स्वामी यतीश्वरानंद को प्रचंड बहुमत से जिताने की बात कहते हुए वोट की अपील की है।



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home