image: 5-year-old child dies due to electrocution in Berinag

बेरीनाग में करंट लगने से 5 साल के बच्चे की मौत, गांव वालों का हंगामा…कहा- वोट नहीं देंगे

ग्रामीण विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। ऐसा न होने पर उन्होंने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है।
Feb 14 2022 11:31AM, Writer:कोमल नेगी

एक दुखद हादसे की खबर बेरीनाग से आ रही है। यहां खेलते वक्त करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद से बच्चे के परिजन और गांववाले सदमे में हैं। उनमें विद्युत विभाग को लेकर आक्रोश भी है। बच्चे की मौत से गमगीन ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है। वो उच्चाधिकारियों को मौके पर बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं। साथ की कहा कि जब तक विभागीय उच्चाधिकारी नहीं पहुंचते हैं, तब तक ग्रामीण वोट नहीं देंगे। घटना चामाचौड़ गांव की है। जहां 5 वर्षीय अंशुमान पुत्र बलवंत सिंह देर शाम अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था। इस दौरान वह 11 हजार केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो। बच्चे के निधन की खबर जैसे ही घर पहुंची परिवार में कोहराम मच गया। मृतक का पिता बलवंत सिंह घर से दूर कहीं प्राइवेट नौकरी करता है। परिवार में दो बेटे हैं। अंशुमान बड़ा बेटा था, वह आंगनबाड़ी में पढ़ता था। घटना के बाद बीजेपी प्रत्याशी फकीर राम टम्टा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। बता दें कि क्षेत्र में बीते नवंबर माह में भी एक छात्र की करंट लगने से मौत हुई थी। अब अंशुमान की मौत के बाद ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा है। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर नायाब तहसीलदार, राजस्व उपनिरीक्षक और विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीण उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े हैं। ऐसा न होने पर उन्होंने मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home