उत्तराखंड: खटीमा में CM धामी और AAP कैंडिडेट में नोकझोंक..देखिए वीडियो
आप प्रत्याशी एसएस कलेर ने कहा कि सीएम ने अगर जनता का काम किया होता तो आज कंबल, मशीनें, प्रेशर कुकर, बिंदी और साड़ियां बांटने की नौबत न आती। देखिए वीडियो
Feb 14 2022 6:59PM, Writer:कोमल नेगी
चुनाव की टेंशन प्रत्याशियों के माथे पर साफ दिख रही है। प्रचार युद्ध थमने के बाद रविवार को प्रत्याशियों ने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान कई जगह प्रत्याशियों के समर्थकों के भिड़ने की खबरें आईं तो वहीं खटीमा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर में तीखी नोकझोंक हो गई। आप प्रत्याशी कलेर ने बीजेपी प्रत्याशी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया, जबकि सीएम ने आरोपों को निराधार बताया है। सीएम और आप प्रत्याशी के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक सीएम नेपाल सीमा पर स्थित डैम के ऊपरी क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे, जहां आप प्रत्याशी एसएस कलेर भी थे। इसी दौरान दोनों के बीच बहस हो गई। आप प्रत्याशी एसएस कलेर ने कहा कि अगर बीजेपी प्रत्याशी ने साढ़े नौ साल विधायक और छह माह मुख्यमंत्री रहते हुए जनता का काम किया होता तो आज कंबल, मशीनें, प्रेशर कुकर, बिंदी एवं साड़ियां बांटने की नौबत न आती। आगे देखिए वीडियो
सीएम विधायक निधि सहित अन्य मदों का बजट खर्च करने के बजाय अब जीत के लिए मतदाताओं को प्रभावित करने का काम कर रहे है। वहीं सीएम धामी का कहना है कि ये मेरा विधानसभा क्षेत्र है। मैंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र की जनता की सेवा की है। विपक्षी मुद्दे विहीन हैं। हार उनके करीब मंडरा रही है। विपक्षियों के लिए खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।