image: DidiHat Gaurav casts his vote on his wedding day

उत्तराखंड: वैलेंटाइन डे पर सेहरा पहन वोट डालने पहुंचा दूल्हा, शादी को यादगार बना दिया

विवाह बंधन में बंध रहे जोड़ों ने नई जिंदगी की शुरुआत से पहले लोकतांत्रिक सरकार के गठन में भागेदारी निभाई।
Feb 15 2022 2:27PM, Writer:कोमल नेगी

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के लोगों में खूब उत्साह दिखाई दिया। विवाह बंधन में बंध रहे जोड़ों ने भी नई जिंदगी की शुरुआत से पहले लोकतांत्रिक सरकार के गठन में भागेदारी निभाई। कहीं दुल्हन विदाई से पहले वोट डालने के लिए पहुंची तो कहीं दूल्हे ने बारात निकलने से पहले मताधिकार का इस्तेमाल किया। पिथौरागढ़ के दूरस्थ गांव में एक दूल्हे ने वैलेंटाइन डे पर मतदान कर अपनी शादी को यादगार बनाया। यहां डीडीहाट के किरौली गांव में दूल्हा सेहरा पहनकर मतदान के लिए लाइन में लगा नजर आया। 14 फरवरी को किरौली गांव के गौरव सिंह कन्याल की शादी थी। बारात ले जाने से पहले दूल्हे गौरव ने लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का फैसला किया और सेहरा पहनकर किरौली बूथ पहुंच गए। वहां लंबी लाइन लगी थी, लेकिन गौरव ने शुभ मुहूर्त की परवाह न करते हुए वोटिंग को तवज्जो दी और मतदान के बाद दुल्हन लाने के लिए रवाना हुए।

यहां दूल्हे के साथ-साथ पूरी बारात वोट डालने पहुंची थी। डीडीहाट में वनराजि समाज के लोगों में भी वोटिंग को लेकर खूब जागरूकता दिखी। हल्द्वानी में एक दुल्हन सुर्ख जोड़े में वोट डालने पहुंची। पूजा की सोमवार को शादी थी, विवाह की अन्य रस्मों के बाद उन्होंने वोट देने का फैसला लिया और अपने भाईयों के साथ मतदान केंद्र पहुंच गईं। बूथ पर भीड़ लगी थी, लेकिन पूजा ने इंतजार किया और वोट देने के बाद विवाह की अन्य रस्में निभाईं। इस तरह सोमवार को मतदान के लिए पहाड़ से मैदान तक एक अलग तरह का उत्साह देखने को मिला। खासकर युवा मतदाताओं के चेहरों पर मतदान करने की खुशी झलक रही थी। केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए बैठने और पानी इत्यादि की सुविधाओं को दुरुस्त रखा गया। कई जगह सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home