image: BJP Congress supporters clash with each other in Haridwar

उत्तराखंड: यहां आपस में भिड़े कांग्रेस-बीजेपी समर्थक, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठियां

बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक पोलिंग बूथ पर पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि मदन कौशिक को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बुलाया गया है।
Feb 15 2022 5:09PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र में हंगामा हो गया। यहां खड़खड़ी में बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के समर्थक आमने-सामने आ गए। पहले समर्थक भिड़े, बाद में पार्टी के नेताओं के बीच नोक-झोंक हो गई। दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी हुई, आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। विवाद इतना बढ़ा कि पुलिस को लाठियां फटकार कर हंगामा शांत कराना पड़ा। बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थक सूखी नदी के पास हंगामा कर रहे थे। इसी तरह मध्य हरिद्वार के एसएमजेएन पीजी कॉलेज में भी दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में नोकझोंक हुई। पहला मामला खड़खड़ी क्षेत्र का है। जहां एसडी स्कूल में वोटिंग चल रही थी। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी मदन कौशिक मौके पर पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। उनका आरोप था कि मदन कौशिक को मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बुलाया गया है। हंगामे की सूचना पर कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी भी समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद मदन कौशिक और सतपाल ब्रह्मचारी के बीच खूब बहस हुई।

दोनों प्रत्याशी पोलिंग बूथ से बाहर निकले तो उनके साथ चल रहे समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते तनाव बढ़ने लगा, हालांकि दोनों प्रत्याशियों ने किसी तरह स्थिति संभाल ली। दोनों प्रत्याशी समझदारी दिखाते हुए अपने-अपने समर्थकों को लेकर अलग-अलग दिशाओं में चले गए। बाद में कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने मदन कौशिक और उनके समर्थकों पर कांग्रेस समर्थक की पिटाई का आरोप लगाया। दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच सूखी नदी के पास भी झड़प हुई। हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन जब कोई नहीं माना तो पुलिस ने लाठियां फटकार कर सबको दूर खदेड़ दिया। एसएमजेएन पीजी कॉलेज में भी मदन कौशिक की फोटो लगी पर्ची मतदान केंद्र के अंदर ले जाने पर दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, हालांकि गनीमत ये रही स्थिति समय रहते संभाल ली गई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home