image: Col Ajay Kothiyal visit to Kamar Gram Sabha in Gangotri

उत्तराखंड: वोटिंग खत्म हो जाने के बाद गांवों का दौरा कर रहे हैं कर्नल, बताई खास वजह

राजनीति अपनी जगह, हमारे लिए उत्तराखंड नवनिर्माण का मिशन लगातार जारी रहेगा- Col Ajay Kothiyal
Feb 15 2022 6:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार Col Ajay Kothiyal आज गंगोत्री विधानसभा के कामर ग्रामसभा में 6 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे। जहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया कर्नल कोठियाल ने इस दौरान बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंने कामार गांव की जनता से इस गांव में आने का वादा किया था लेकिन अधिक व्यस्तता होने के कारण वह इस गांव में नहीं आ पाए जिस कारण चुनाव खत्म होते ही सबसे पहले उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए कामर गांव का भ्रमण किया। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि जिन गांव में मैं चुनाव के दौरान भ्रमण नहीं कर पाया उन सभी गांव में जाकर में लोगों से मिल रहा हूं और प्रदेश नवनिर्माण की जो लड़ाई आम आदमी पार्टी ने शुरू की है यह लड़ाई लगातार जारी रहेगी और आम आदमी पार्टी का संघर्ष लगातार जारी रहेगा इसके अलावा ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि कर्नल कोठियाल उनके गांव में आए हैं यह उनका सौभाग्य है और उन्हें उम्मीद है कि कर्नल कोठियाल आगे भी इसी तरीके से उनसे मेल मिलाप बनाए रखेंगे इसके अलावा Col Ajay Kothiyal ने कहा कि जो जो गांव चुनाव प्रचार के दौरान छूट गए थे मैं उन सभी गांव का भ्रमण कर जनता का धन्यवाद करते हुए उनसे जरूर मुलाकात करूंगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home