image: Indian Railway Recruitment 2022 Application Educational Qualification Details

उत्तराखंड: रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, हजारों पदों पर भर्ती..10वीं पास भी करें अप्लाई

Indian Railway Recruitment 2022 बार फिर बंपर भर्तियां निकाली जा रही हैं। यह सीधी भर्तियां 10वीं पास युवाओं को रोजगार का अवसर देंगी।
Feb 15 2022 7:26PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

क्या आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं? तो आपके लिए Indian Railway Recruitment 2022 आया है। जी हां रेलवे में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर अपने हाथ से ना गंवाएं। सरकारी नौकरी का सपना देख रहे 10वीं पास युवाओं के पास अच्छा मौका है। भारतीय रेलवे में भर्ती निकली है। इसमें 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। यह भर्तियां भारतीय रेलवे के अलग-अलग रूम में हो रही हैं। रेलवे ने कुल 31,780 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ऐसे में जो भी लोग रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं वे आवेदन कर सकते हैं। Indian Railway Recruitment 2022 How to Apply जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com/TradeApp/Login पर जा सकते हैं। आरआरसी सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 16 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। याद रहे कि आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाएगी। किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। Indian Railway Recruitment 2022 Qualification इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 फ़ीसदी अंकों के साथ 10वीं परीक्षा की पासिंग मार्क शीट होनी अनिवार्य है। इसी के साथ उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आवेदकों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home