image: Case filed against 24 people including MLA Adesh Singh Chauhan in Jaspur

उत्तराखंड: BJP कार्यकर्ता को जिंदा जलाने की कोशिश, कांग्रेस MLA समेत 24 पर मुकदमा

13 फरवरी की रात चुनावी रंजिश का सनसनीखेज मामला सामने आया था. पढ़िए पूरी खबर
Feb 15 2022 8:35PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर से 13 फरवरी की रात एक हैरान कर देना वाली खबर सामने आई थी। मतदान से ठीक पहले यानी 13 फरवरी की रात चुनावी यहां चुनावी रंजिश हो गई थी, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता को जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। अब पुलिस ने कांग्रेस के मौजूदा विधायक और प्रत्याशी आदेश सिंह चौहान समेत दो दर्जन समर्थकों के खिलाफ कारों में तोड़फोड़ कर भाजपा समर्थकों को जिंदा जलाने के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा ये मुकदमा जसपुर से बीजेपी कैंडिडेट डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के बेटे सिद्धार्थ मोहन सिंघल की तहरीर पर दर्ज किया है। तहरीर में सिद्धार्थ ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से रविवार देर रात रामनगर वन गांव में मतदाताओं को पैसे बांटने की सूचना मिली थी। आगे जानिए क्या हुआ था।

आरोप है कि जब सिद्धार्थ अपने कुछ साथियों के साथ गांव में पहुंचे तो कांग्रेस समर्थक अपने 15-20 साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और उनकी गाड़ी रोककर घेर लिया। इसके बाद वो सभी गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता सिद्धार्थ ने भी अपने कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया। सिद्धार्थ के साथी उनकी मदद के लिए पहुंचे ही थे कि विधायक आदेश चौहान अपने काफिले के साथ वहां पर आ धमके। इसके बाद आरोप है कि विधायक ने उनकी गाड़ी के सामने अपनी गाड़ी लगाकर उन्हें घेर लिया। इसके बाद दोनों तरफ से गाली गलौज, अभद्रता तथा गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। इस दौरान तोड़फोड़ और गाली-गलौज का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सिद्धार्थ सिंघल के द्वारा विधायक कांग्रेस विधायक आदेश चौहान समेत 24 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home