image: Uttarakhand included in the top 10 inflation states of the country

देश के टॉप 10 महंगाई वाले राज्यों में शामिल हुआ उत्तराखंड, केन्द्र की ताजा रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े हुए जारी, जानिए देश के 10 सबसे मंहगे राज्यों में किस नंबर पर है उत्तराखंड..पढ़िए Uttarakhand inflation report
Feb 16 2022 2:49PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

महंगाई एक ऐसी चीज है जिससे पूरा देश इस समय जूझ रहा है। बात करें उत्तराखंड राज्य की तो Uttarakhand inflation report कहती है कि यहां पर भी महंगाई अपने चरम पर है। इसी बीच केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यालय कार्यान्वयन मंत्रालय के द्वारा नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ताजा आंकड़े जारी हुए हैं और इनके अनुसार देश के सबसे ज्यादा महंगाई वाले 10 राज्यों की सूची जारी की गई है। आप यह जानकर चौक जाएंगे कि उत्तराखंड का नाम भी इस सूची में दर्ज है। उत्तराखंड देश का आठवां सबसे अधिक महंगा राज्य है। जहां पहले नंबर पर हरियाणा है जहां पर 7.23 प्रतिशत महंगाई है जिसके बाद पश्चिम बंगाल,फिर जम्मू कश्मीर, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक और अंत में झारखंड है। राज्य के शहरी क्षेत्रों में देश में सबसे अधिक महंगाई दर्ज की गई है। राज्य के शहरी क्षेत्र में महंगाई की दर 6.64 से बढ़कर 7.62 प्रतिशत दर्ज की गई है जो देश में सबसे अधिक है। देश में सबसे अधिक महंगाई वाले 10 राज्य में उत्तराखंड आठवें नंबर पर है। दिसंबर से जनवरी के बीच में महंगाई दर 5.83 से बढ़कर 6.38 हो गई है। केंद्रीय सांख्यिकी व कार्यालय कार्यान्वयन मंत्रालय के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के ताजा आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है.

10 राज्यों की सूची में हरियाणा में उपभोक्ता वस्तुओं के दाम सबसे अधिक हैं। यहां महंगाई की दर अन्य राज्यों से सबसे अधिक यानी कि 7.23% है। हरियाणा के बाद महंगाई में दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल है, जहां पर 7.11% महंगाई है। इसके बाद जम्मू कश्मीर है जहां पर 6.74% महंगाई है। इसके बाद पड़ोसी राज्य हिमाचल और उत्तर प्रदेश की महंगाई दर उत्तराखंड से अधिक है। हिमाचल में 6.72% और उत्तर प्रदेश में 6.71 प्रतिशत महंगाई दर दर्ज की गई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 6.52 और महाराष्ट्र में 6.47 महंगाई दर दर्ज की गई है। जिसके बाद उत्तराखंड आता है जहां पर महंगाई दर 6.38 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे अधिक महंगाई दर बेशक हरियाणा राज्य की हो मगर शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक महंगाई दर देखी जाए तो टॉप पर उत्तराखंड है। वहीं हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में देश में सबसे अधिक महंगाई दर आंकी गई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा की महंगाई दर 8.5% है जबकि Uttarakhand inflation report के मुताबिक गांव में महंगाई दर शहरी क्षेत्रों की तुलना में काफी कम 5.71% है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home