image: Suraj Mehra of Berinag clears NDA exam

उत्तराखंड: इंडियन नेवी में अफसर बनेगा बेरीनाग का सूरज, NDA में पाई कामयाबी

बेरीनाग के 18 वर्षीय सूरज सिंह मेहरा ने क्रैक की एनडीए परीक्षा, इंडियन नेवी में हुआ सिलेक्शन
Feb 17 2022 11:41AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

पिथौरागढ़ के लाल ने राज्य का नाम रोशन कर दिया है। पिथौरागढ़ के विकासखंड के बेरीनाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम उडियारी के 18 वर्षीय सूरज सिंह मेहरा का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी यानी कि नेशनल डिफेंस अकैडमी खड़कवासला महाराष्ट्र में भारतीय नेवी के तहत हुआ है। जी हां, एनडीए परीक्षा में हर वर्ष लाखों छात्र अपीयर होते हैं मगर उनमें से केवल कुछ हजार बच्चे ही इस परीक्षा को क्वालीफाई कर पाते हैं। पिथौरागढ़ के सूरज सिंह मेहरा ने एनडीए क्रैक करके अपनी काबिलियत का जीता जाता उदाहरण दिया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने हिमालय इंटर कॉलेज से दसवीं और 12बारहवीं की और दसवीं और बारहवीं के परीक्षा में भी सभी विद्यार्थियों में टॉप 25 की सूची में उनका नाम रहा।

उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनके अंदर आर्मी में जाने का जुनून सवार था और इसी वजह से उन्होंने एनडीए की तैयारी करना शुरू किया। उन्होंने एनडीए क्रैक करने के लिए कोचिंग की सहायता नहीं ली। खुद मेहनत और लगन से ही उन्होंने परीक्षा में सफलता अर्जित की है। सूरज सिंह मेहरा अपने परिवार में इकलौते ही सेना में जाने वाले नहीं हैं। वह सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके दादा जीत सिंह और उनके पिता नारायण सिंह भी सेना से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। बल्कि उन्होंने एनडीए में चयन के लिए कोई कोचिंग भी नहीं की। सूरज ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके माता-पिता और उनके शिक्षकों को जाता है। उनके माता-पिता और उनके शिक्षकों ने हर कदम पर उनका साथ दिया और उनके डिसीजन को सपोर्ट किया। यही वजह है कि एनडीए क्लियर करने में उनको कोई भी परेशानी नहीं हुई। उनके परिवार में भी इस समय जश्न का माहौल छाया हुआ है और परिजनों के पास शुभकामनाओं का तांता लग रखा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home