image: Volvo bus nonstop service from dehradun to Delhi

देहरादून से दिल्ली अब सिर्फ 4 घंटे, शुरु होने वाली है Nonstop वाॅल्वो बस सर्विस

ट्रायल के नतीजों से उत्साहित होकर रोडवेज ने अब दून से दिल्ली रूट पर चलने वाली सभी 15 वॉल्वो बसों को नॉन स्टॉप चलाने का निर्णय लिया है।
Feb 18 2022 7:58PM, Writer:कोमल नेगी

देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। अब देहरादून से दिल्ली का सफर सिर्फ 4 घंटे में पूरा होगा। देहरादून-दिल्ली रूट पर सभी वोल्वो बसें नॉनस्टॉप दौड़ेगी। इसका मतलब यह है कि बसें बीच में स्टॉपेज (रेस्टोरेंट) पर नहीं रुकेंगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा। जो बसें दिल्ली पहुंचने में 6 घंटे से ज्यादा समय लेती हैं, वह महज 4 घंटे में यात्रियों को देहरादून से दिल्ली पहुंचा देंगी। रोडवेज प्रबंधन ने ट्रायल पर चलाई बसों की सफलता को देखते हुए यह फैसला लिया है। कुछ महीने पहले रोडवेज ने दून से दिल्ली रूट पर पांच बसें नॉन स्टॉप चलाते हुए योजना का ट्रायल लिया। इस दौरान पता चला कि स्टॉपेज पर रुकने वाली बस से दिल्ली पहुंचने में 6 घंटे से ज्यादा का वक्त लग रहा था। जबकि नॉन स्टॉप बसें साढ़े चार घंटे में दिल्ली पहुंचने लगीं। नॉन स्टॉप बसों को लेकर यात्रियों ने भी खूब उत्साह दिखाया। जिन पांच बसों को नॉनस्टॉप चलाया गया, उनमें पहले के मुकाबले यात्री बढ़े। ट्रायल के नतीजों से उत्साहित होकर रोडवेज ने अब दून से दिल्ली रूट पर चलने वाली सभी 15 वॉल्वो बसों को नॉन स्टॉप चलाने का निर्णय लिया है। यह बसें दिल्ली से दून तक का सफर नॉनस्टॉप तय करेंगी, साथ ही दून से दिल्ली जाते वक्त किसी स्टॉपेज पर नहीं रुकेंगी। इससे यात्रियों का सफर आसान होगा। यात्री कम समय में देहरादून से दिल्ली पहुंच सकेंगे। रोडवेज के देहरादून डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने कहा कि हम यात्रियों का सफर सुखद बनाने के लिए नई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। पिछले दिनों हुए ट्रायल के नतीजे काफी बेहतर रहे। इसे देखते हुए अब दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली सभी वोल्वो बसों को नॉन स्टॉप चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home