चंपावत के बाद पौड़ी गढ़वाल में दर्दनाक हादसा, 3 शिक्षकों की मौत से पसरा मातम
ये हादसा दुगड्डा और गुमखाल के बीच किरण खाल के पास हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में तीन शिक्षकों के मौत की खबर है।
Feb 22 2022 11:41AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक और दुखद खबर सामने आ रही है। ये खबर पौड़ी गढ़वाल से है, जहां नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। ये हादसा दुगड्डा और गुमखाल के बीच किरण खाल के पास हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में तीन शिक्षकों के मौत की खबर है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल, पुलिस की टीमें रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कार में कुल 5 शिक्षक सवार थे। हादसे की सूचना के बाद दुगड्डा और गुमखाल से पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। इसके बाद कार सवार व्यक्तियों को कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भेजा गया है। इस हादसे में कार में सवार तीन व्यक्तियों की मौत की सूचना है।