उत्तराखंड चुनाव रिजल्ट से पहले हरीश रावत ने वीडियो से मचाई खलबली, आप भी देखिए
पोस्टल बैलेट के जरिये अभी भी मतदान का क्रम जारी है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता Harish Rawat ने वीडियो जारी कर अपनी चिंता जाहिर की है। देखिए वीडियो
Feb 23 2022 3:30PM, Writer:कोमल नेगी
14 फरवरी को प्रदेश में चुनाव संपन्न हुए, अब रिजल्ट का इंतजार है। चुनाव के नतीजे आने से पहले पूर्व सीएम हरीश रावत ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने एक वीडियो जारी कर पोस्टल बैलेट में धांधली की आशंका जताई है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें किसी आर्मी सेंटर में एक ही व्यक्ति सारे वोटों पर टिक करता नजर आ रहा है।
Harish Rawat Postal Ballot Video
बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को हुए मतदान के बाद पोस्टल बैलेट के जरिये अभी भी मतदान का क्रम जारी है। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने वीडियो जारी कर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि एक छोटा सा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं। वीडियो में देखें कि कैसे आर्मी कैंप में एक ही व्यक्ति सारे पोस्टल बैलेट पर टिक लगा रहा है। आगे देखिए
यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है। उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमीशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा। सोशल मीडिया पर जारी ये वीडियो किसी सैन्य कैंप का है। जहां एक आदमी कई पोस्टल बैलेट पर हस्ताक्षर करते और एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी के नाम के आगे टिक करता दिखाई दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद हरीश रावत ने पोस्टल बैलेट में धांधली की आशंका जताई। हालांकि, यह वीडियो कहां का है और कब बनाया गया है, यह जांच का विषय है। इसकी जानकारी हरीश रावत ने भी नहीं दी है। इससे पहले राज्य में मतदान खत्म होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन कार्यालय में एबसेंटी मतदाताओं और डाक मतपत्रों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है। मंगलवार को हरीश रावत ने वीडियो जारी कर चुनाव में धांधली की आशंका जताई। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर निर्वाचन आयोग से इस वीडियो का संज्ञान लेने का आग्रह भी किया है।